रामगढ़: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैती छठ धूमधाम से श्रद्धापूर्वक मनाने की तैयारी की गयी है। चैती छठ पूजा के अंर्तगत शनिवार की शाम को छठव्रतियों ने छठ मइया की पूजा कर खरना किया। इस मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ छठ व्रतियों की यहां दिखी। लोग प्रसाद लेने के लिए देर शाम सात बजे के बाद पहुंचने लगे। वहीं चैती छठ का पहला अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य 2 अपै्रल को होगा। शहर के दामोदर नदी घाट एवं बिजुलिया तालाब में छठव्रती स्रान पूजा कर सूर्य को अर्ध्य देंगे।