रांची: फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन ने कहा कि बेगमजान 11 महिलाओं पर केंद्रित ऐसी फिल्म है, जो किसी भी हाल में अपना घर छोड़ना नहीं चाहती और इसके लिए वे किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। यह अनोखी कहानी है, मेरा सौभाग्य रहा कि मुझे इस फिल्म में काम करने का मौका मिला। बंगला में बनने के बाद इस फिल्म का निर्माण हिंदी में हुआ है। विद्या बालन शनिवार को सूचना भवन में पत्रकारों से बात कर रहीं थीं। उन्होंने कहा कि अच्छी कहानी मिली तो नागपुरी फिल्म में भी किरदार निभाऊंगी। उन्होंने कहा कि दुमका का पतजोर बहुत याद आता है। राज्य सरकार ने अपना भरपूर सहयोग फिल्म निर्माण के दौरान दिया है।
सरकार से पूरा सहयोग मिला: श्रीजीत
बेगमजान के निर्देशक श्रीजीत ने कहा कि झारखंड ने हमें बेहतर काम करने का मौका दिया। सरकार के सहयोग से बेगमजान बेहतरीन फिल्म साबित होगी। राज्य सरकार से सुरक्षा, तकनीक और आर्थिक सहयोग प्राप्त हुआ और इससे अलग हमें यहां बेहतर माहौल और लोकेशन भी मिला है। झारखंड की फिल्म नीति काफी अच्छी है।
राज्य सरकार भी बेगमजान का हिस्सा: संजय कुमार
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि बॉलीवुड में बननेवाली मेन लाइन फिल्म की शूटिंग झारखंड में हुई है। राज्य सरकार भी बेगमजान फिल्म का हिस्सा रही है। फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज हो रही है। अभिनेत्री विद्या बालन का सामाजिक सरोकार से जुड़े मामलों में प्रारंभ से ही लगाव रहा है। वे महिलाओं के सतत उत्थान और स्वच्छता के प्रति हमेशा से विभिन्न माध्यमों द्वारा जागरूकता फैलाने का कार्य कर रही हैं।