वाशिंगटनः प्योंगयांग के उच्च गति के नए रॉकेट इंजन के जमीनी परीक्षण के कुछ घंटे बाद ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ‘‘बहुत खराब तरीके से काम कर रहे हैं.’’अपने फ्लोरिडा स्थित आवास पर अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ उत्तर कोरिया के मुद्दे पर बैठक के बाद ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘वह बहुत गलत तरीके से काम कर रहे हैं.’’ ट्रंप कल रात व्हाइट हाउस लौटे.
संवाददाताओं से संक्षिप्त वार्ता के दौरान ट्रंप ने कहा कि साप्ताहांत के दौरान उन्होंने अपने अधिकारियों के साथ उत्तर कोरिया को लेकर बैठक की. व्हाइट हाउस ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, ‘‘आज राष्ट्रपति डोनाल्ड ने ट्रंप ने उत्तर कोरिया और चीन को लेकर बैठक की।’’ इसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति ने सैनिकों से भी मुलाकात की.