यूक्रेन में फंसे छात्र-छात्रा के परिजन उनकी सलामती के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं। बरही धनबाद रोड के निवासी संगीता गुप्ता का पुत्र सागर कुमार गुप्ता यूक्रेन के खरवी शहर में है। परिजनों द्वारा दिए गए जानकारी के अनुसार बरही का छात्र सागर कुमार गुप्ता खरवी में नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस का प्रथम वर्ष का छात्र है। उनके परिजन भारत सरकार की एडवाइजरी का इंतजार कर रही है।
वहीं दूसरी ओर बरही के हरला ग्राम निवासी वीरेंद्र प्रसाद यादव की पुत्री नेहा कुमारी यूक्रेन के पश्चिम में टरनोपिल नगर स्थित टरनोपिल नेशनल यूनिवर्सिटी में मेडिकल साइंस की चतुर्थ वर्ष की छात्रा है। नेहा कुमारी ने अपने परिजनों से दूरभाष पर बात की। नेहा कुमारी शनिवार को बताया कि वह बस से भारत के अन्य छात्र-छात्राओं के साथ रोमानिया पहुंचेगी। वहां से वह भारत वापस लौटेगी। नेहा कुमारी के खाते में 65000 रुपये परिजनों द्वारा भेजे गए थे, लेकिन मात्र 40000 रुपये ही निकासी हो पाई, क्योंकि यूक्रेन में एटीएम के बाहर लंबी कतारें लग रही है।