रांची: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को सफल बनाने में पूरा सरकारी महकमा जुटा है। कार्मिक एवं प्रशासनिक विभाग की प्रधान सचिव निधि खरे ने कहा कि देश-विदेश के निवेशकों को निवेश के लिए तैयार झारखंड से रू-ब-रू कराना है। उनके बीच राज्य के प्रति आकर्षण पैदा करना है, ताकि यहां निवेश सुनिश्चित हो सके। इससे पहले राज्य में मौजूद संभावनाओं के प्रति निवेशकों का रूझान नहीं देखा गया था। यह सब मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा निवेश के लिए किये गये विदेशी दौरे और रोड शो का परिणाम है कि 16-17 फरवरी को आयोजित होनेवाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देश-विदेश के करीब 6203 निवेशक और 26 देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। निधि खरे शुक्रवार को सूचना भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं। इस मौके पर उद्योग निदेशक के रवि कुमार और पीआरडी निदेशक राजीव लोचन बख्शी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।