रांची: 16-17 फरवरी को होनेवाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। खेल गांव में होनेवाले इस आयोजन को लेकर शनिवार को लाइजनिंग अफसरों को ट्रेनिंग दी गयी। समिट में कई हाइ प्रोफाइल अतिथि और देश-विदेश के निवेशक भाग लेंगे। अतिथियों को हर तरह की सुविधा प्रदान करने और उनका ख्याल रखने को लेकर अधिकारियों और पुलिस प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त बनाया जा रहा है। प्रोबेशनल और लाइजनिंग अफसरों को एक-एक अतिथियों का खास ख्याल रखने की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गयी है। अतिथियों के साथ एक-एक लाइजनिंग अधिकारी और सुरक्षा अधिकारी के साथ पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। लाइजनिंग अफसर अतिथियों को चालक के साथ वाहन भी उपलब्ध करायेंगे, ताकि वे कभी भी कहीं भी आ और जा सकें।
दिया गया पावर प्रेजेंटेशन, बतायी गयी नीतियां
कार्यशाला में लाइजनिंग अफसरों को इज आॅफ डुइंग बिजनेस से संबंधित पावर प्रेजेंटेशन दिया गया। सभी अधिकारियों को राज्य की उद्योग एवं निवेश नीति की जानकारी दी गयी। समिट से संबंधित सारी जानकारी उन्हें दी गयी। उन्हें जिम्मेदारियों के बारे में बताया। बताया गया कि व्यवस्था में उन्हें क्या सहयोग करना है।